scorecardresearch
 

कॉमनवेल्थ गेम्स का ‘प्यारेलाल’ है राहुल गांधीः बाल ठाकरे

राहुल गांधी महाराष्ट्र का दौरा करें और शिवसेना खामोशी से सबकुछ देख ले हो नहीं सकता. शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे ने पार्टी के मुखपत्र सामना में राहुल गांधी को जमकर कोसा है.

Advertisement
X

Advertisement

राहुल गांधी महाराष्ट्र का दौरा करें और शिवसेना खामोशी से सबकुछ देख ले हो नहीं सकता. शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे ने पार्टी के मुखपत्र सामना में राहुल गांधी को जमकर कोसा है.

ठाकरे ने कहा है कि महात्मा गांधी तो लोगों की मदद करने और उनको अपने जूते देने में विश्वास रखते थे. लेकिन ये कौन गांधी है, जो लोगों के जूते उतरवा रहा है.

ठाकरे ने राहुल से पूछा है कि अगर उन्हें अपनी सुरक्षा की इतनी ही फिक्र थी तो उन्होंने महाराष्ट्र का दौरा ही क्यों किया. इन दिनों दुनियाभर में नेताओं को जूते मारने का चलन है. और राहुल गांधी उनमें सबसे ऊपर हैं. यही नहीं ठाकरे ने राहुल को कॉमनवेल्थ गेम्स का प्यारेलाल बताया है. जवाहर लाल नेहरू देश के बड़े नेता थे, और ये प्यारे लाल कौन है. इसको पुलिस ने इतनी सुरक्षा क्यों दी.

Advertisement

दरअसल राहुल गांधी मंगलवार को महाराष्ट्र के दौरे पर थे. जहां राहुल ने पुणे, औरंगाबाद, और अकोला में रैली कर युवाओं से मुलाकात की थी. पुलिस ने नेताओं पर जूते फेंकने की घटना को ध्यान में रखते हुए राहुल की रैली में शिरकत कर रहे लोगों के जूते उतरवा लिये थे. और ठाकरे ने इसी बात को लेकर राहुल पर अपनी भड़ास निकाल डाली.

Advertisement
Advertisement