scorecardresearch
 

‘आतंकी हमले’ जैसी है डीजल मूल्यवृद्धि: ठाकरे

शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने डीजल की कीमत में बढोत्तरी के केंद्र सरकार के निर्णय की तुलना ‘आतंकवादी हमले’ से की और संप्रग के सहयोगी दलों से सरकार से हटने का आह्वान किया.

Advertisement
X
बाल ठाकरे
बाल ठाकरे

शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने डीजल की कीमत में बढोत्तरी के केंद्र सरकार के निर्णय की तुलना ‘आतंकवादी हमले’ से की और संप्रग के सहयोगी दलों से सरकार से हटने का आह्वान किया.

Advertisement

ठाकरे ने शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में प्रकाशित एक लेख में कहा, ‘कसाब ने 200 लोगों की हत्या की. अब मनमोहन सिंह-सोनिया गांधी नीत आतंकवादी हमले में कम से कम 30 करोड़ लोग तबाह हो गए हैं.’

उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस, द्रमुक और राकांपा को सरकार से हट जाना चाहिए और यह प्रदर्शित करना चाहिए कि वे सच्चे तौर पर जनता का समर्थन करते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘ममता बनर्जी (तृणमूल कांग्रेस प्रमुख) को मूल्यवृद्धि के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने की बजाय सरकार से हट जाना चाहिए. द्रमुक और राकांपा ने भी मूल्यवृद्धि की निंदा करते हुए यह भ्रम फैलाया है कि वे जनता समर्थक हैं.’

ठाकरे ने कहा कि सरकार ने डीजल और घरेलू सिलेंडरों के दाम बढ़ाकर लोगों को मौत के मुहाने पर ला खड़ा किया है.

Advertisement
Advertisement