फूलपुर की रैली राहुल गांधी और कांग्रेस के लिए मुसीबत बन गई है. राहुल के भीख वाले बयान पर चौतरफ़ा हमले हो रहे हैं. शिवसेना भी आगबबूला हो उठी है. बाल ठाकरे ने राहुल गांधी और कांग्रेस को खूब जली-कटी सुनाई है.
फूलपुर में राहुल ने कहा था कि यूपी के लोग कब तक महाराष्ट्र जाकर भीख मांगते रहेंगे. समाजवादी पार्टी ने मुंबई की बांद्रा कोर्ट में इसकी शिकायत की है और राहुल के खिलाफ मुकदमा चलाने की मांग की है.
उधर, फूलपुर की रैली में पीटे गए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अभिषेक ने दो केंद्रीय मंत्रियों जितिन प्रसाद और आरपीएन सिंह के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज करा दी है. एफ़आईआर में कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी और नसीब पठान का नाम भी शामिल है.
अब शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने पार्टी के मुखपत्र सामना में लेख लिखा है. बाल ठाकरे ने ये कहकर तंज किया है कि राहुल के नाम पर दे दे बाबा. लेख में लिखा है कि राहुल की कम बुद्धि की जितनी भी तारीफ़ की जाए कम है.
उन्होंने लिखा है कि कांग्रेस के राज में ही राज्यों को लूटा गया और यूपी के लोगों को माफ़िया और नक्सली बनना पड़ा.