शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे का पार्थिव शरीर रविवार को मध्य मुंबई के शिवाजी पार्क में ‘दर्शन’ के लिए रखा जाएगा. बाल ठाकरे का शनिवार दोपहर उनके बांद्रा स्थित आवास में निधन हो गया.
शिवाजी पार्क ही वह जगह है, जहां शिवसेना की पहली रैली का आयोजन किया गया था और जहां ठाकरे ने साल दर साल दशहरा रैलियों को संबोधित किया. इस वर्ष वह तबीयत खराब होने के कारण समारोह में भाग नहीं ले पाए थे.
शिवसेना प्रवक्ता और सांसद संजय राउत ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता रविवार सुबह शिवाजी पार्क में शिवसेना प्रमुख को अंतिम श्रद्धांजलि दे सकेंगे. राउत ने कहा, ‘लोगों को शांति बनाए रखनी है और धर्य नहीं खोना है. हमें शिवसेना प्रमुख के विचारों को आगे बढ़ाना है.’
पार्टी ने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वह ठाकरे के आवास ‘मातोश्री’ न आएं और उसकी बजाय शिवाजी पार्क पहुंचें.