scorecardresearch
 

तेजी से सुधर रही है बाल ठाकरे की सेहत

मातोश्री से लगातार बेहतर खबर आ रही है. बाला साहेब ठाकरे का हाल जानकर लौट रहे लोगों का कहना है कि उनकी सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है.

Advertisement
X
बाला साहेब ठाकरे
बाला साहेब ठाकरे

मातोश्री से लगातार बेहतर खबर आ रही है. बाला साहेब ठाकरे का हाल जानकर लौट रहे लोगों का कहना है कि उनकी सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है.

Advertisement

शुक्रवार सुबह से ही बाला साहेब का हालचाल जानने हाई प्रोफाइल लोगों का तांता लगा हुआ है. सबसे पहले जाने वालों में शिवसेना के सांसद अनिल देसाई थे जिनका कहना है कि बाला साहेब बेहतर हो रहे हैं. उसके बाद मनोहर जोशी, बाबा रामदेव भी ठाकरे को देखने पहुंचे. मातोश्री पर सितारों का मजमा भी लगा रहा. विवेक ओबराय और जुडी चावला समेत कई सितारे वहां पंहुचे.

ठाकरे की बिगड़ती हालत की खबरें फैलने के बाद गुरुवार को मुंबई में बंद जैसे हालात पैदा हो गए थे लेकिन अब उनके बेहतर स्वास्थ्य की खबरें आने के साथ जनजीवन सामान्य हो गया है. बांद्रा स्थित मातोश्री के बाहर इकट्ठे हुए समर्थक अपने घरों को जाने लगे हैं. उद्धव ने गुरुवार रात 11 बजे जानकारी दी थी कि उनके पिता की हालत स्थिर है.

Advertisement

उन्होंने समर्थकों की भीड़ व मीडियाकर्मियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उनकी हालत स्थिर है और हम जो कर सकते हैं, वह कर रहे हैं. उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. उनकी स्थिति कल से बेहतर है. हमने अब भी उम्मीद नहीं खोई है.

उद्धव ने कहा कि हम सब उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं और हमारी प्रार्थनाओं का ही असर है कि हम उन्हें इस संकट से निकलता देखेंगे. गुरुवार को कई पार्टी नेताओं ने शांति बनाए रखने की अपील की थी.

ठाकरे अपने आवास में लीलावती अस्पताल की एक विशेषज्ञों की टीम की निगरानी में हैं. पार्टी नेताओं के मुताबिक मातोश्री में गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) जैसी व्यवस्था की गई है. वहां आपातकालीन चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं व 24 घंटे चिकित्सक मौजूद हैं.

Advertisement
Advertisement