पुणे में हुए धमाके ने शिवसेना ने को मौक़ा दे दिया है शाहरुख़ ख़ान, और अशोक चव्हाण पर हमला करने का. बाल ठाकरे ने आज के सामना में आरोप लगाया है कि पूरी महाराष्ट्र सरकार शाहरुख़ ख़ान की फिल्म रिलीज़ कराने में लग गई और आतंकवादी पुणे में अपना काम कर गए.
ठाकरे ने शाहरुख़ ख़ान और अशोक चव्हाण से सवाल पूछा है कि पुणे में ब्लास्ट के बाद भी क्या उनका पाकिस्तान प्रेम बना हुआ है और अगर ऐसा है तो उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए.
बाल ठाकरे आगे लिखते हैं कि शिवसैनिक पाकिस्तान का विरोध कर रहे थे तो निज़ामी सीएम चव्हाण ने उनके सिर फोड़े और आतंकियों को उनका काम करके जाने दिया.
बाल ठाकरे ने लिखा है कि चव्हाण और शाहरुख़ ख़ान में ज़रा भी शर्म है तो उन्हें पुणे धमाके के शिकार लोगों के घर जाकर माफ़ी मांगनी चाहिए.