पाकिस्तान में पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के शासनकाल में मारे गए बलूच राष्ट्रवादी नेता नवाब अकबर बुगती के पुत्र एवं जम्हूरी वतन पार्टी के प्रमुख तलाल अकबर बुगती ने मुशर्रफ का सिर काटकर लाने वाले को एक अरब रुपये और एक हजार एकड़ भूमि इनाम में देने की घोषणा की है.
बुगती ने यह घोषणा क्वेटा में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान की. उन्होंने कहा कि वर्ष 1999 में एक निर्वाचित सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए मौत की सजा मिलनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि मैं मुशर्रफ को ‘वाजिब उल कत्ल’ देने की घोषणा करता हूं. जैसा कि आप सभी जानते हैं कि उन्होंने वर्ष 1999 में भारी बहुमत से चुनी गई लोकतांत्रिक सरकार को उखाड़ फेंका था. संविधान के अनुच्छेद छह के तहत वह मौत की सजा के अधिकारी हैं. इसलिए वह ‘वाजिब उल कत्ल’ हैं.
उन्होंने कहा कि मुशर्रफ बलूचिस्तान में बेगुनाह लोगों का कत्ल करने के लिए ‘वाजिब उल कत्ल’ हैं. सरकार ने उन्हें देश छोड़ने दिया. मुशर्रफ ने इसके अलावा कई अन्य अपराध किये हैं जिसके लिए उन्हें माफ नहीं किया जा सकता. उसमें वर्ष 2007 में लाल मस्जिद अभियान के दौरान बेगुनाह लोगों की हत्या भी शामिल हैं.