पुणे में विवादित लवासा प्रोजेक्ट की किस्मत पर फैसला मंगलवार को होना है. हिल टाउनशिप का काम जारी रहे या नहीं, इस पर वन मंत्रालय को फैसला करना है. आजतक को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हरियाली के साथ खिलवाड़ पर पाबंदी लगाने की तैयारी हो चुकी है.
आजतक सूत्रों के मुताबिक पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश ने प्रोजेक्ट को लेकर दी जा रही दलीलें खारिज करने का मन बना लिया है. यह तय माना जा रहा है कि पर्यावरण मंत्रालय प्रोजेक्ट का काम दोबारा शुरू करने की इजाजत नहीं देगा.
पर्यावरण एवं वन मंत्रालय ने 25 नवंबर को लवासा कॉरपोरेशन को कारण बताओ नोटिस जारी किया था और फरमान दिया था कि मंत्रालय के अंतरिम निर्णय तक हिल टाउनशिप का काम ठप रखा जाए. हालांकि वन मंत्रालय की ओर से 31 दिसंबर से पहले अंतरिम आदेश जारी होने की उम्मीद है.
सूत्रों के मुताबिक वन मंत्रालय ने तो अपने अंतरिम आदेश को मुंबई हाईकोर्ट में याचिका के तौर पर दाखिल करने की तैयारी कर रखी है. इस बीच लवासा कॉरपोरेशन के प्रोमोटर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से भी मिल चुके हैं. लेकिन लवासा के लिए उम्मीद की कोई किरण नजर नहीं आ रही है.