नाबालिग दलित लड़की के साथ कथित बलात्कार करने के आरोप में जेल में बंद बसपा के निलंबित विधायक पुरूषोत्तम नरेश द्विवेदी ने उनको झूठे आरोपों में फंसाये जाने का दावा दोहराते हुए फिर कहा है कि वह उनको फंसाने वाले राजनीतिक विरोधियों से इसका बदला लेंगे.
न्यायिक हिरासत में जेल में बंद द्विवेदी ने शुक्रवार को अदालत पर पेशी में लाये जाने के मौके पर वहां मौजूद मीडिया कर्मियों से कहा, ‘मैं इस केस में छूटते ही अपने राजनीतिक विरोधियों से बदला लूंगा, जिन्होंने मुझे झूठे आरोपों में फंसाया है.’
द्विवेदी को उनके तीन सहअभियुक्तों के साथ अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पेश किया गया और अदालत ने उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि 14 दिन के लिए बढा दी है.
इस बीच, अदालत परिसर के बाहर अधिवक्ताओं और मीडियाकर्मियों में धक्का मुक्की हुई, जिसके बाद अधिवक्ताओं ने जिला न्यायाधीश सुरेन्द्र कुमार से इस बात को लेकर शिकायत की और उन्होंने न्यायालय परिसर में मीडिया कवरेज के लिए कुछ दिशा निर्देश भी जारी किये.