scorecardresearch
 

कार्लटन टावर में लगी आग से 9 की मौत

बैंगलोर स्थित कार्लटन टावर में मंगलवार को भयानक आग लग गयी, जिसमें पांच लोगों की मौत की आशंका है. हालांकि टीवी पर प्रसारित खबरों के अनुसर 9 लोगों की मौत हुई है.

Advertisement
X

बैंगलोर स्थित कार्लटन टावर में मंगलवार को भयानक आग लग गयी, जिसमें पांच लोगों की मौत की आशंका है. हालांकि टीवी पर प्रसारित खबरों के अनुसर 9 लोगों की मौत हुई है. इस इमारत में अनेक व्यापारिक प्रतिष्ठानों के दफ्तर हैं. कर्नाटक के गृह मंत्री वी.एस. आचार्य ने कहा कि पांच लोगों की मौत की आशंका है.

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दहशत के कारण लोग इमारत से बाहर कूदने लगे, इस घटना में भी कुछ लोग घायल हो गये. शहर के दोमलुर इलाके के व्यस्त ओल्ड एयरपोर्ट रोड पर स्थित इस इमारत को पूरी तरह खाली कर लिया गया और करीब दो घंटे के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

एक वरिष्ठ दमकल अधिकारी ने कहा कि अनेक लोग धुंए के कारण बेहोश हो गये जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए पास के अस्पताल पहुंचाया गया. प्रमुख दमकल अधिकारी एन.यू. इरप्पा ने बताया कि सातवीं मंजिल पर एक दफ्तर में शाम साढ़े चार बजे आग लग गयी, जिसे बाद में बुझा लिया गया. आग बुझाने के लिए दो बचाव वाहनों के साथ करीब 15 दमकल वाहनों को लगाया गया.

शार्ट सर्किट के कारण आग लगने का संदेह है जिसके बाद इमारत में दहशत का माहौल पैदा हो गया और लोग मदद के लिए चिल्लाते देखे गये. आसपास से गुजर रहे लोग भी इमारत में फंसे हुए लोगों की मदद के लिए पहुंचे. अस्पताल सूत्रों के मुताबिक कार्लटन टावर में लगी आग में 9 लोगों की मौत हुई है.

Advertisement
Advertisement