गौतम गंभीर की शतकीय पारी से बड़ा स्कोर खड़ा करने की योजना को अमलीजामा पहनाने के बाद भारत ने आज यहां चौथे दिन बांग्लादेश के चोटी के दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर पहले टेस्ट क्रिकेट में जीत की तरफ मजबूती से कदम बढ़ाये.
दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज गंभीर ने 118 गेंद पर आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 116 रन बनाये जो उनका लगातार पांचवें मैच में पांचवां शतक है. उनके अलावा वीवीएस लक्ष्मण ने नाबाद 69 रन की आकषर्क पारी खेली जबकि नाइटवाचमैन अमित मिश्रा (50) ने अपने कैरियर का पहला अर्धशतक जमाया जिससे भारत ने अपनी दूसरी पारी आठ विकेट पर 413 रन पर समाप्त घोषित की.
बांग्लादेश ने 415 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 67 रन बनाये हैं और यदि उसे भारत पर रिकार्ड जीत दर्ज करनी है तो कल पांचवें और अंतिम दिन 348 रन और बनाने होंगे. दूसरी तरफ भारत को जीत के लिये अच्छे मौसम की दुआ करनी होगी क्योंकि लगातार चौथे दिन खराबी रोशनी के कारण मैच देर से शुरू हुआ.
पिच बल्लेबाजों के अनुकूल है लेकिन गेंदबाजों को भी इससे मदद मिल रही है जिससे बांग्लादेश को मैच बचाने के लिये असाधारण प्रदर्शन करना होगा . स्टंप उखड़ने के समय उसके सबसे अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद अशरफुल (16) और तामिम इकबाल (23) क्रीज पर थे जिन पर कल सुबह का मुश्किल सत्र निकालने का जिम्मा होगा.