पारिवारिक इतिहास का लेखा जोखा रखने वाली वेबसाइट एनसेस्ट्री डॉट काम का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, अलास्का की पूर्व गवर्नर सारा पॉलिन और रेडियो प्रस्तोता रस लिम्बाग एक दूसरे के रिश्तेदार हैं. वेबसाइट ने ओबामा और पॉलिन को दूर के रिश्ते के भाई बहन बताया है.
वेबसाइट से जुड़े वंशावली विशेषज्ञों के अनुसार ओबामा और पॉलिन बहुत दूर के रिश्ते में एक दूसरे के भाई बहन हैं और दोनों के एक ही पूर्वज जॉन स्मिथ थे. स्मिथ एक गड़रिया था जो 17 वीं शताब्दी में मैसाच्यूएट्स में बस गया था.
वंशावली विशेषज्ञ एनास्टाशिया टायलर ने कहा कि ओबामा और पॉलिन दोनों ही अपनी मां के जरिए स्मिथ से जुड़े हैं. इसी प्रकार ओबामा रेडियो प्रस्तोता और अपने कटु आलोचक लिम्बाग से भी जुड़े हैं और वह रिश्ते में उनके दूर के भाई हैं.
दोनों के एक ही पूर्वज रिचमंडल टेर्रेल थे जो वर्जीनिया में भूस्वामी थे. रिचमंडल 17 वीं शताब्दी के मध्य में अमेरिका आकर बस गए थे. इस वेबसाइट के अनुसार पूर्व राष्ट्रपति जार्ज बुश भी ओबामा और पॉलिन से जुड़े हैं.