scorecardresearch
 

ओबामा का भारत दौरा: पहले दिन की प्रमुख झलकियां

ओबामा की भारत यात्रा के पहले दिन क्‍या रहा खास, जानें पल पल की खबरें.

Advertisement
X

Advertisement

ओबामा की भारत यात्रा के पहले दिन क्‍या रहा खास, जानें पल पल की खबरें.

5:59 PM: भारतीय उद्योगपतियों के नाम ओबामा का संबोधन समाप्‍त.

5:56 PM: हम मंदी से उबर कर आए हैं: बराक ओबामा

5:56 PM: ओबामा ने कहा कि अमेरिका भारत के साथ मिलकर काम करने को तैयार है. उन्होंने भारत में निवेश करने पर भी बल दिया.

5:56 PM: ओबामा ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा रोजगार ही हमारा उद्देश्य है. साथ ही उन्होंने अमेरिका में 50,000 नौकरियों के सृजन की बात भी कही.

5:56 PM: ओबामा ने कहा, ‘हम निर्यात दोगुना करना चाहते हैं.’

5:56 PM: भारत में बड़ी कंपनियां आना चाहती हैं: बराक ओबामा

5:53 PM: भारत की अर्थव्‍यवस्‍था अच्‍छी: बराक ओबामा

5:30 PM: भारतीय उद्योगपतियों को संबोधित करेंगे ओबामा

4:23 PM: होटल ट्राइडेंट पहुंचे बराक ओबामा

Advertisement

4:29 PM: महात्मा गांधी भारत के ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के हीरो: ओबामा

3:25 PM: बराक ओबामा ने मणि भवन छोड़ा.

3:07 PM: मणि भवन में महात्‍मा गांधी का स्‍मारक. (खबर पढ़े)

2:58 PM: मणि भवन पहुंचे बराक ओबामा. {mospagebreak}

2:39 PM: ओबामा होटल ताज के उन कर्मचारियों से मिले जो 26/11 के दौरान वहां मौजूद थे.

2:34 PM: ओबामा ने यह बातें होटल ताज के छत से देश-दुनिया के संवाददाताओं और गणमान्‍य लोगों के बीच कही. 

2:34 PM: हमले के समय भारत ने साहस और संयम का परिचय दिया: ओबामा

2:30 PM: 26/11 में हर धर्म के लोगों ने एक दूसरे की रक्षा की: ओबामा

2:30 PM: उस दिन दुनिया ने भारत की बहादुरी देखी: ओबामा

2:30 PM: ओबामा ने ताज में कहा, हम अपने आने वाले कल को सुरक्षित भविष्‍य देना चाहते हैं.

2:20 PM: ओबामा ने लिखा, 26/11 को हमेशा याद किया जाएगा, सिर्फ एक हादसे के तौर पर नहीं बल्कि एक साहस के तौर भी.

2:20 PM: ओबामा ने होटल ताज के गेस्‍ट बुक में साइन किया.

2:05 PM: उप मुख्‍यमंत्री छगन भुजबल भी होटल ताज पहुंचे.

1:55 PM: रतन टाटा होटल ताज पहुंचे.

1:36 PM: ओबामा होटल ताज पहुंचे.

1:35 PM: मुख्‍यमंत्री अशोक चव्‍हाण ने आजतक को बताया कि उन्‍होंने ओबामा को महाराष्‍ट्र से जुड़ी एक किताब भेंट की.

Advertisement

1:27 PM: ओबामा शिकरा एयरबेस से होटल ताज के लिए निकले.

1:25 PM: ओबामा का हेलीकॉप्‍टर शिकरा एयरबेस पहुंचा.

1:05 PM: हेलीकॉप्‍टर ओबामा को मुंबई के शिकरा हेलीबेस पर उतारेगा. हेलीबेस से होटल ताज रवाना होंगे राष्ट्रपति ओबामा. शिकरा से 1.5 किलोमीटर दूर है होटल ताज.{mospagebreak}

1:03 PM: ओबामा पत्‍नी मिशेल के साथ हेलीकॉप्‍टर में सवार हुए.

1:00 PM: सलमान खुर्शीद ने ओबामा की अगवानी की, साथ में हैं मुख्‍यमंत्री अशोक चव्‍हाण.

12:59 PM:विमान से उतरे ओबामा और साथ में हैं पत्‍नी मिशेल ओबामा.

12:47 PM: बराक ओबामा का विमान एयरफोर्स-1 मुंबई एयरपोर्ट पहुंचा.

12:40 PM: सलमान खुर्शीद मुंबई एयरपोर्ट पर ओबामा की अगवानी के लिए पहुंचे.

  • राष्‍ट्रपति ओबामा का एयरफोर्स विमान मुंबई में करीब दोपहर 12:50 पर उतरेगा.
  • विमान से उतरकर ओबामा से सीधे होटल ताज जाएंगे.
  • ओबामा का आज 26/11 हमले के पीडि़त परिजनों के अलावा उन कुछ खास लोग से मिलने का भी प्रोग्राम है जो इस हमले में जिंदा बच गए थे.
  • ओबामा की सुरक्षा 3000 अमेरिकी सुरक्षा अधिकारी के अलावा 30 खोजी कुत्तों का दस्‍ता मुंबई में मुस्‍तैद है.
  • ओबामा को मिलेगी पांच स्‍तरीय सुरक्षा: पहले स्‍तर में अमेरिकी खुफिया विभाग, दूसरे स्‍तर में स्‍पेशल प्रोटेक्‍शन फोर्स, तीसरा स्‍तर होगा अमेरिकी मरीन सेवा का, चौथे स्‍तर में भारत की नेशनल स्‍पेशल गार्ड के जवान होंगे और पांचवां और अंतिम घेरा राज्‍य पुलिस का होगा.

Advertisement
Advertisement