scorecardresearch
 

व्हाइट हाउस में ओबामा ने जलाए दिवाली के दीये

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने व्हाइट हाउस परिसर में पारंपरिक दीये जलाने के साथ दिवाली मनायी और इस दौरान कुछ प्रख्यात अमेरिकी भारतीयों के लिए प्रीति भोज का भी आयोजन किया.

Advertisement
X
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने व्हाइट हाउस परिसर में पारंपरिक दीये जलाने के साथ दिवाली मनायी और इस दौरान कुछ प्रख्यात अमेरिकी भारतीयों के लिए प्रीति भोज का भी आयोजन किया.

ओबामा ने पिछली रात एकत्रित हिंदू अमेरिकियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश भर के लाखों लोगों के लिए दिवाली एक विशेष त्यौहार है. मिशेल और मैंने पिछले साल भारत में इस अवसर का भरपूर आनंद उठाया था. पिछले साल ओबामा देश की प्रथम महिला के साथ दीपावली के अवसर पर भारत दौरे पर थे. उन्होंने कहा कि दिवाली का पर्व निराशा पर आशा और अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक है. हिंदू, सिख, जैन और बौद्धों के लिए यह पवित्र दिन होता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement