scorecardresearch
 

यूरोप में ओबामा अभी भी सर्वाधिक लोकप्रिय: सर्वे

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भले ही अपने देश में अधिक लोकप्रिय न हों मगर यूरोप में वह अब भी सर्वाधिक पसंदीदा व्यक्ति हैं.

Advertisement
X
बराक ओबामा
बराक ओबामा

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भले ही अपने देश में अधिक लोकप्रिय न हों मगर यूरोप में वह अब भी सर्वाधिक पसंदीदा व्यक्ति हैं.

Advertisement

एक सर्वे के मुताबिक यूरोपीय संघ के 12 देशों के 75 प्रतिशत लोगों ने अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर ओबामा के निर्णयों पर स्वीकृति की मुहर लगाते हुए उनका समर्थन किया है. जर्मन मार्शल फंड द्वारा कराए गए सर्वे ‘ट्रांसएटलांटिक ट्रेंड्स’ के अनुसार, इस मामले में ओबामा अपने पूर्ववर्ती राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू. बुश से बेहतर हैं क्योंकि वर्ष 2008 में यूरोप में बुश की लोकप्रियता केवल 20 प्रतिशत थी.

वर्ष 2009 में यूरोप में ओबामा की लोकप्रियता की रेटिंग 80 से 90 प्रतिशत थी. मगर पहले के मुकाबले उनकी लोकप्रियता में स्पेन में 17, स्लोवाकिया में 13 और फ्रांस और इटली में 12-12 अंक (प्वाईंट) की कमी आयी है. बहरहाल, अंतरराष्ट्रीय मामलों पर फैसलों के लिए ओबामा को पुर्तगाल में 82 प्रतिशत, जर्मनी और नीदरलैंड में 81 प्रतिशत अंक हासिल हुए हैं.

यूरोपीय संघ के 12 देशों में हुए इस सर्वे में ओबामा की औसत लोकप्रियता 75 प्रतिशत रही. अल-कायदा सरगना ओसामा बिन लादेन को मार गिराना ओबामा की यूरोपीय संघ में लोकप्रियता बढ़ाने का मुख्य कारण रहा है क्योंकि 73 प्रतिशत लोगों ने अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के उनके प्रयासों का समर्थन किया है. इसके अलावा, 51 प्रतिशत लोगों ने लीबिया और अफगानिस्तान में ओबामा की भूमिका को सराहा है.

Advertisement
Advertisement