अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा के कार्यक्रम का एलान हो गया है. ओबामा 5 नवंबर की शाम वाशिगंटन से रवाना होंगे और 6 नवंबर को मुंबई पहुंचेंगे. जहां वो होटल ताज जाएंगे और फिर गांधी म्यूजियम जाएंगे.
मुंबई यात्रा के दौरान ओबामा भारत-अमेरिकी व्यापार सम्मेलन को संबोधित करेंगे. 7 नवंबर को ओबामा मुंबई के एक स्कूल में छात्रों के साथ दीवाली भी मनाएंगे. इसके बाद ओबामा दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.