छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा है कि बस्तर संभाग बहुत जल्द नक्सल हिंसा से मुक्त होगा. इस क्षेत्र के विकास के लिए सरकार कोई कमी नहीं आने देगी.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने बुधवार को दंतेवाड़ा प्रवास के दौरान कहा कि राज्य के नक्सल हिंसा पीड़ित दक्षिण बस्तर जिले में शांति और सुरक्षा का वातावरण बनाकर जनता की खुशहाली और जिले के समग्र विकास के लिए राज्य सरकार वचनबद्ध है. इसके लिए धनराशि की कोई कमी नहीं होगी.
उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग और सरकार की लगातार कोशिशों से न सिर्फ दक्षिण बस्तर बल्कि संपूर्ण बस्तर संभाग नक्सल आतंक और हिंसा से मुक्त होगा और यहां की हरी-भरी वादियां एक बार फिर ढोल और मृदंग की थापों के साथ लोकगीतों की स्वर लहरियों से गूंज उठेंगी.
सिंह ने कहा कि शक्ति की देवी मां दंतेश्वरी के आशीर्वाद से यह अंचल बहुत जल्द नक्सल हिंसा और आतंक से मुक्त होगा. उन्होंने जनता को विश्वास दिलाया कि दक्षिण बस्तर जिले के विकास के लिए धनराशि की कोई कमी नहीं होगी. उन्होंने इस मौके पर अगले माह से नि:शुल्क टेलीफोन सेवा 108 पर आधारित संजीवनी एक्सप्रेस एंबुलेंस सेवा शुरू करने की भी घोषणा की.
रमन ने कहा कि यहां के मूल्यवान हरे-भरे जंगल और पहाड़ तथा यहां की नदियां आम जनता की है. जनता ही इस प्राकृतिक संपदा की मालिक है. इसका उपयोग करते हुए जिले के विकास को गति देने का काम राज्य सरकार यहां के जनप्रतिनिधियों और निवासियों के सहयोग से कर रही है.
उन्होंने कहा कि अंचल की जनता में आतंक और हिंसा से मुक्ति पाने की छटपटाहट है. बहुत जल्द यहां के लोगों की यह उम्मीद पूरी होगी. राज्य सरकार आम जनता के सहयोग से इस अंचल को नक्सलियों के आतंक से मुक्त करने के लिए वचनबद्ध है.
मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि यह इलाका हिंसा और आतंक से मुक्त होगा और मां दंतेश्वरी की कृपा से यहां आने वाला कल आज से बेहतर होगा. जिले में तरक्की और खुशहाली का वातावरण बनेगा. अधिकारियों ने बताया कि सिंह ने इस मौके पर जिले की जनता के लिए लगभग 135 करोड़ रुपए के विभित्र विकास कार्यो का लोकार्पण, भूमिपूजन और शिलान्यास किया.