जम्मू के भगवती नगर स्थित बेस कैंप से 158 श्रद्धालुओं का जत्था अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुआ है. पुलिस ने बताया कि पवित्र गुफा के लिए रवाना हुए चालीसवें जत्थे में 90 पुरूष, 18 महिलाएं और 50 साधु शामिल थे. कड़ी सुरक्षा के बीच श्रद्धालुओं का ये जत्था पांच गाड़ियों में रवाना हुआ.
जम्मू से रवाना हुए चालीसवें जत्थे के साथ ही भगवती बेस शिविर से अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या अठ्ठहत्तर हजार आठ सौ छिहत्तर पहुंच गई है.