scorecardresearch
 

बेकहम विश्व कप कवरेज के लिये याहू से जुड़े

इंग्लैंड के डेविड बेकहम चोटिल होने के कारण विश्व कप में नहीं खेल पायेंगे, लेकिन वह टूर्नामेंट की कवरेज के लिये वेबसाइट ‘याहू’ की टीम से जुड़ गये हैं.

Advertisement
X

Advertisement

इंग्लैंड के डेविड बेकहम चोटिल होने के कारण विश्व कप में नहीं खेल पायेंगे, लेकिन वह टूर्नामेंट की कवरेज के लिये वेबसाइट ‘याहू’ की टीम से जुड़ गये हैं.

इंटरनेट वेबसाइट ने कल कहा कि इंग्लैंड के 35 वर्षीय पूर्व कप्तान विश्व कप के दौरान याहू स्पोर्ट्स पर ‘डेविड बेकहम चैनल’ पर अपने विचार देंगे.

यह मिडफील्डर याहू के मार्केटिंग कैपेन में भी दिखायी देंगे. बेकहम ने एक बयान में कहा, ‘‘याहू से मुझे काफी फुटबाल प्रशंसकों से रूबरू होने का मौका मिलेगा और मैं अपने प्रिय खेल के बारे में उनसे बात करूंगा.’

Advertisement
Advertisement