फुटबाल खिलाड़ी डेविड बेकहम नये वर्ष में अमेरिका की एक अदालत में सेक्स स्कैंडल के आरोपों का सामना कर सकते हैं.
लॉस एंजिल्स गैलेक्सी के 35 वर्षीय खिलाड़ी क्रिसमस से पहले औपचारिक बयान देने वाले थे लेकिन उनके वकीलों ने सुनवाई को स्थगित करा दिया क्योंकि वह अपनी पत्नी विक्टोरिया और तीन बच्चों के साथ छुट्टियां बिता रहे हैं.
बेकहम ने इरमा निकी (25) और अमेरिकी पत्रिका ‘इन टच’ के खिलाफ एक करोड़ 60 लाख पाउंड की कानूनी कार्यवाही शुरू की है. पत्रिका ने एक लेख छापी थी जिसमें निकी ने दावा किया था कि बेकहम ने उसे पैसा देकर सेक्स के लिए न्यूयार्क के ली पार्कर मेरीडियन होटल में 2007 में बुलाया था.
बोस्निया में जन्मी निकी ने इंग्लैंड के इस स्टार खिलाड़ी पर दस लाख डॉलर का केस दायर किया है जिसमें उसने दावा किया है कि उसके कारण उसे ‘भावनात्मक और शारीरिक दर्द एवं परेशानी’ हुई.
डेली स्टार ने खबर दी है कि निकी द्वारा मामला दर्ज कराने के बाद बेकहम को अगले महीने अपना पक्ष रखने का आदेश दिया जाएगा.