scorecardresearch
 

शराब पीने से नहीं दूर होता है गम

गम भुलाने के लिये जो लोग शराब का सहारा लेते हैं, वे दोबारा सोचें, क्योंकि एक नये अध्ययन से यह बात सामने आयी है कि शराब पीने के बाद आदमी अपना गम भूल नहीं पाता, बल्कि उसे और दिल से लगा बैठता है.

Advertisement
X
शराब
शराब

गम भुलाने के लिये जो लोग शराब का सहारा लेते हैं, वे दोबारा सोचें, क्योंकि एक नये अध्ययन से यह बात सामने आयी है कि शराब पीने के बाद आदमी अपना गम भूल नहीं पाता, बल्कि उसे और दिल से लगा बैठता है.

Advertisement

टेक्सास विश्वविद्यालय में वेगोनेर सेण्टर फॉर अल्कोहल एण्ड एडिक्सन रिसर्च के वैज्ञानिकों ने पाया कि शराब पीने के बाद मस्तिष्क के कुछ भाग अधिक सक्रियता से चीजों को याद कर पाते हैं.

उन्होंने कहा कि यह आम धारणा रही है कि शराब पीने के बाद आदमी चीजों को भूल जाता है और वह समझ नहीं पाता, लेकिन यह मस्तिष्क पर शराब के असर को दर्शाने वाला एक पक्ष है.

डेली मेल ने अध्ययन के लेखक हितोशी मोरिकावा के हवाले से कहा कि आमतौर पर हम जब जानने और याददाश्त की बात करते हैं, तो हम चेतन याददाश्त की बात कर रहे होते हैं. अल्कोहल सूचनाओं को जोड़कर उन्हें याद रखने की क्षमता खत्म करता है, जैसे अपने सहयोगी का नाम अथवा किसी शब्द की परिभाषा अथवा सुबह कहां कार खड़ी की थी आदि.

Advertisement

उन्होंने कहा कि लेकिन हमारी अवचेतन अवस्था चीजों को समझ रही होती है और उन्हें याद भी रख पाती है और वास्तव में शराब अवचेतन में समझने और याद करने की क्षमता को बढा देती है.

शोधकर्ताओं को उम्मीद है कि शराब पीने के बाद मस्तिष्क में होने वाली क्रियाओं को समझ लेने के बाद अब उन्हें नशारोधी दवायें तैयार करने में सहायता मिलेगी.

Advertisement
Advertisement