गम भुलाने के लिये जो लोग शराब का सहारा लेते हैं, वे दोबारा सोचें, क्योंकि एक नये अध्ययन से यह बात सामने आयी है कि शराब पीने के बाद आदमी अपना गम भूल नहीं पाता, बल्कि उसे और दिल से लगा बैठता है.
टेक्सास विश्वविद्यालय में वेगोनेर सेण्टर फॉर अल्कोहल एण्ड एडिक्सन रिसर्च के वैज्ञानिकों ने पाया कि शराब पीने के बाद मस्तिष्क के कुछ भाग अधिक सक्रियता से चीजों को याद कर पाते हैं.
उन्होंने कहा कि यह आम धारणा रही है कि शराब पीने के बाद आदमी चीजों को भूल जाता है और वह समझ नहीं पाता, लेकिन यह मस्तिष्क पर शराब के असर को दर्शाने वाला एक पक्ष है.
डेली मेल ने अध्ययन के लेखक हितोशी मोरिकावा के हवाले से कहा कि आमतौर पर हम जब जानने और याददाश्त की बात करते हैं, तो हम चेतन याददाश्त की बात कर रहे होते हैं. अल्कोहल सूचनाओं को जोड़कर उन्हें याद रखने की क्षमता खत्म करता है, जैसे अपने सहयोगी का नाम अथवा किसी शब्द की परिभाषा अथवा सुबह कहां कार खड़ी की थी आदि.
उन्होंने कहा कि लेकिन हमारी अवचेतन अवस्था चीजों को समझ रही होती है और उन्हें याद भी रख पाती है और वास्तव में शराब अवचेतन में समझने और याद करने की क्षमता को बढा देती है.
शोधकर्ताओं को उम्मीद है कि शराब पीने के बाद मस्तिष्क में होने वाली क्रियाओं को समझ लेने के बाद अब उन्हें नशारोधी दवायें तैयार करने में सहायता मिलेगी.