scorecardresearch
 

राहुल के खिलाफ मानहानि की शिकायत दर्ज

समाजवादी पार्टी (सपा) ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश में एक दिन पहले दिए गए बयानों के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि की एक शिकायत दर्ज कराई.

Advertisement
X
राहुल गांधी
राहुल गांधी

समाजवादी पार्टी (सपा) ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश में एक दिन पहले दिए गए बयानों के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि की एक शिकायत दर्ज कराई. सपा के शहर उपाध्यक्ष फारूक घोसी ने दक्षिण मुम्बई के बांद्रा पूर्व में राहुल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

Advertisement

घोसी ने राहुल के उस बयान का विरोध किया है जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र में रहने वाले उत्तर प्रदेश के लोगों को कथितरूप से 'भिखारी' कहा. ज्ञात हो कि राहुल ने सोमवार को उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी अभियान की शुरुआत की. फूलपुर में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए राहुल ने पूछा, 'कब तक उत्तर प्रदेश के युवा महाराष्ट्र जाएंगे और वहां भीख मांगेंगे.'

घोसी ने पुलिस में मामला दर्ज कराने के बाद बांद्रा के अतिरिक्त मुख्य नगर दंडाधिकारी वी.एस. पाटील के समक्ष भी शिकायत दर्ज कराई.

घोसी के वकील मनोज तिवारी ने कहा, शिकायत भारतीय दंड संहिता की धारा 500 (मानहानि से सम्बंधित) और धारा 504 (अपमान से सम्बंधित) के तहत दर्ज कराई गई है. न्यायालय 14 दिसम्बर को इस मामले पर सुनवाई करेगा.'

Advertisement
Advertisement