scorecardresearch
 

'बिग बॉस से निकलने की वजह कसाब का वकील होना'

Advertisement
X

Advertisement

 

मुंबई भाषा

मुंबई हमलों के मामले में कुछ महीने पहले अदालत में अजमल कसाब का बचाव करने वाले वकील अब्बास काजमी को लगता है कि हो सकता है कि 26/11 के आतंकवादी के वकील के तौर पर बन गयी उनकी छवि की वजह से उन्हें रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ से निकलना पड़ा.

काजमी ने कहा कि मुझे पता चला कि मुझे कम वोट इसलिए मिले क्योंकि मुझे कसाब का वकील नियुक्त किया गया था. मुझे लगता है कि लोग मुझसे अब भी नाराज हैं क्योंकि मैंने उसकी तरफ से मामला लड़ा था. काजमी इस शो से निकलने वाले पहले प्रतिभागी हैं जिन्हें शुक्रवार को बाहर का रास्ता दिखाया गया.

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि मुझे शो से इसलिए निकाला गया होगा क्‍योंकि मैं ग्लैमर दुनिया से नहीं था. अन्य लोगों को मुझसे खतरा भी था क्योंकि उन्होंने मेरी पृष्ठभूमि को देखते हुए मुझे दावेदार समझा.
वकील 13 अन्य प्रतिभागियों के साथ ‘बिग बॉस’ के घर में एक सप्ताह पहले ही गये थे.

Advertisement

शो में जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मुझे अपनी जिंदगी में चुनौतियों से प्यार है. मैं एक तरह की जेल में रहने का अनुभव भी हासिल करना चाहता था. असल जीवन में मुझे जेल में जाने के लिए अपराध करना होगा. इसलिए बिग बॉस की एक तरह की जेल सुंदर जगह थी.

उन्होंने कहा कि शो में ग्लैमर वर्ल्ड से लोग भाग लेते हैं क्योंकि वे लोकप्रिय होना चाहते हैं और फिल्मों में मौके चाहते हैं. वकील साहब को यह भी लगता है कि शो में भाग ले रहीं पूर्व दस्यु सुंदरी सीमा परिहार के जीतने की संभावना भी कम है. वह फिल्मकार महेश भट्ट के बेटे राहुल और मॉडल आंचल कुमार को शो के विजेता के मजबूत दावेदार मानते हैं.

Advertisement
Advertisement