पाकिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्री रहमान मलिक ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या की जांच पूरी हो गयी है तथा इसे सत्तारूढ़ पीपीपी के शीर्ष नेतृत्व की अगली बैठक में पेश किया जायेगा.
उन्होंने सिंध प्रांत के नौडेरा में मीडिया से कहा कि जांच रिपोर्ट संयुक्त जांच दल के पास है और इसे पीपीपी की केन्द्र कार्यकारिणी समिति की अगली बैठक में पेश किया जायेगा. बेनजीर की 27 दिसंबर 2007 को रावलपिंडी में एक चुनावी रैली के दौरान हत्या कर दी गई थी.