पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या की जांच करीब-करीब पूरी हो चुकी है.
गिलानी ने मंगलवार को गढ़ी खुदा बख्श में बेनजीर के मकबरे पर कहा कि इस हत्याकांड की जांच करीब-करीब पूरी हो चुकी है और समय आने पर इसका विवरण जारी कर दिया जाएगा.
एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान के अनुसार गिलानी ने कहा कि वह नहीं चाहते कि जांच पर किसी भी तरह का कोई प्रभाव पड़े. उन्होंने कहा कि बेनजीर हत्याकांड की जांच से सम्बद्ध किसी भी पहलु का विवरण जारी करने का फैसला पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी)की केंद्रीय कार्यकारी समिति में लिया जाएगा.
बेनजीर पाकिस्तान की पहली महिला प्रधानमंत्री थीं. वह 1988-90 और 1993-96 के दौरान पाकिस्तान की प्रधानमंत्री रहीं. वह अपना कोई भी कार्यकाल पूरा नहीं कर सकीं.
27 दिसम्बर 2007 में रावलपिंडी में एक चुनावी रैली के दौरान बेनजीर की हत्या कर दी गई थी.
पाकिस्तान के समाचार पत्र न्यूज इंटरनेशनल में मंगलवार को प्रकाशित सम्पादकीय में कहा गया कि हत्या की जांच के लिए गठित आयोग ने अपनी रिपोर्ट पीपीपी को सौंप दी है जिसे पार्टी के आला अधिकारियों ने गोपनीय रखने का फैसला किया है.