पश्चिम बंगाल सरकार और कांग्रेस के बीच राज्य को वित्तीय मदद दिये जाने के बीच वाकयुद्ध मंगलवार को और बढ़ गया. कांग्रेस ने राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्रा को चुनौती दी कि वह 7800 करोड़ रूपये के आवंटन से इंकार करें.
पार्टी प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने कहा, ‘पश्चिम बंगाल की सरकार और वित्त मंत्री राज्य के लोगों को जानबूझ कर गुमराह कर रहे हैं. मात्र एक मद में ही 7800 करोड़ रूपये आवंटित किये गये हैं. यदि वह उससे इंकार करते हैं तो मैं चुनौती दूंगा.’
सिंघवी ने इस बात पर जोर दिया कि ‘इस तरह गुमराह करने से बचना चाहिए क्योंकि मत भिन्न होने के बावजूद तथ्य पवित्र होते हैं.’ उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस समिति केन्द्र द्वारा राज्य को जारी किये गये धन के बारे में कल एक विस्तृत बयान जारी करेगी.
मित्रा और सिंघवी के बीच राज्य को दी जाने वाली वित्तीय मदद को लेकर वाकयुद्ध छिड़ गया है. कांग्रेस प्रवक्ता ने गत रविवार को कहा था कि पश्चिम बंगाल को 7800 करोड़ रूपये आवंटित किये गये हैं.
इसके विपरीत मित्रा इस बात पर अड़े हुए हैं कि नकदी संकट से जूझ रहे राज्य को कोई भी केन्द्रीय धन नहीं मिला है.
ममता बनर्जी सरकार राज्य को मौजूदा विकट आर्थिक स्थिति से उबारने के लिए विशेष आर्थिक पैकेज की मांग कर रही है. पूर्ववर्ती वाम मोर्चा सकार की विरासत के रूप में उसे 2.3 लाख करोड़ रूपये का रिण बोझ मिला है.