scorecardresearch
 

इटलीः जनमत संग्रह में बलरुस्कोनी को मिली हार

इटली के प्रधानमंत्री सिल्वियो बलरुस्कोनी ने विपक्ष समर्थित जनमत संग्रह में मिली करारी हार को स्वीकार कर लिया.

Advertisement
X

इटली के प्रधानमंत्री सिल्वियो बलरुस्कोनी ने विपक्ष समर्थित जनमत संग्रह में मिली करारी हार को स्वीकार कर लिया.

Advertisement

यह जनमत संग्रह परमाणु ऊर्जा पर रोक लगाने और प्रधानमंत्री को कानूनी छूट मुहैया कराने के प्रावधान वाले कानून को समाप्त करने के मुद्दों पर कराया गया था.

जनमत संग्रह के परिणामों में 57 प्रतिशत मतदाताओं के हिस्सा लेने की बात रिपीट की बात सामने आने के बाद बलरुस्कोनी ने कहा, ‘जनमत संग्रम में अधिक संख्या में मतदाताओं के हिस्सा लेने की बात सामने आने से यह साबित होती है कि नागरिक हमारे भविष्य को लेकर होने वाले निर्णयों में हिस्सा लेना चाहते हैं जिसे नजरंदाज नहीं किया जा सकता.’

Advertisement
Advertisement