scorecardresearch
 

साल के पहले सूर्यग्रहण का बेहतरीन नजारा श्रीनगर में: वेधशाला

आंशिक सूर्यग्रहण का रोमांचक दृश्य चार जनवरी को दुनिया को दिखाई देगा. कालगणना की प्राचीन नगरी उज्जैन की एक वेधशाला के मुताबिक अगर मौसम मेहरबान रहा तो भारत में नये साल के पहले सूर्यग्रहण का सबसे शानदार नजारा श्रीनगर में दिखाई देने की उम्मीद है.

Advertisement
X

आंशिक सूर्यग्रहण का रोमांचक दृश्य चार जनवरी को दुनिया को दिखाई देगा. कालगणना की प्राचीन नगरी उज्जैन की एक वेधशाला के मुताबिक अगर मौसम मेहरबान रहा तो भारत में नये साल के पहले सूर्यग्रहण का सबसे शानदार नजारा श्रीनगर में दिखाई देने की उम्मीद है.

Advertisement

जीवाजी वेधशाला के अधीक्षक राजेंद्रप्रकाश गुप्त ने बताया, ‘भारत में आंशिक सूर्यग्रहण खासकर देश के उत्तरी हिस्सों में दिखायी देगा और कुछ पश्चिमी हिस्से भी इसके गवाह बनेंगे. अगर मौसम साफ रहा तो आंशिक सूर्यग्रहण का बेहतरीन दृश्य श्रीनगर में दिखेगा.’ उन्होंने बताया कि देश के उत्तर में स्थित श्रीनगर में आंशिक सूर्यग्रहण की शुरुआत भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 2:37 बजे होगी और यह 4:17 बजे खत्म हो जायेगा. इस खगोलीय घटना के चरम स्तर पर चंद्रमा, सूर्य के 18. 30 प्रतिशत हिस्से को ढंक लेगा.

गुप्त ने बताया कि देश के दूसरे शहरों में आंशिक सूर्यग्रहण सुबह 12:10 बजे से दोपहर साढ़े चार बजे के बीच देखा जा सकेगा. इन शहरों में शिमला, अमृतसर, दिल्ली, जयपुर, हरिद्वार और द्वारका शामिल हैं.

आंशिक सूर्यग्रहण तब होता है, जब सूर्य और पृथ्वी के बीच चंद्रमा इस तरह आ जाता है कि पृथ्वी से देखने पर सूर्य का कुछ हिस्सा चंद्रमा की ओट में छिपा प्रतीत होता है.

Advertisement

सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा की अद्भुत लुकाछिपी का अगला नजारा दुनिया में एक जून को देखा जायेगा. इस दिन आंशिक सूर्यग्रहण की खगोलीय घटना दोहरायी जायेगी. मौजूदा साल चार आंशिक सूर्यग्रहणों व दो पूर्ण चंद्रग्रहणों का गवाह बनेगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement