उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री तथा बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश में चार बार सरकार बनाई है और पांचवी बार भी उन्हीं की सरकार बनेगी. इसके खिलाफ विरोधी पार्टियां चाहे जितना जोर लगा लें, उन्हें सफलता नहीं मिलेगी.
मायावती उत्तराखंड के उधमसिंहनगर जिले के रूद्रपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रही थीं. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने हमेशा सर्वजन के हितों के लिये कार्य किया है. उन्होंने कहा, ‘हम बिना किसी भेदभाव के लोगों के कल्याण के लिये कार्य करते हैं.’
बसपा अध्यक्ष ने विरोधी सभी पार्टियों से लोगों को आगाह करते हुये कहा कि पूंजीपतियों के धन के माध्यम से चलने वाली ये पार्टियां आम जनता का कभी भी कल्याण नहीं कर सकती हैं. उन्होंने कहा कि देश में व्याप्त गरीबी, अशिक्षा तथा मंहगाई के लिये बसपा को छोड़कर अन्य सभी पार्टियां जिम्मेदार हैं, क्योंकि इनमें से सभी पार्टियों ने या तो राज्यों में या केन्द्र में शासन किया या शासन में भागीदारी की है. जनता को इन पार्टियों से सावधान रहने की जरूरत है.
मायावती ने चुनावी सभाओं में अपने आरोपों को दोहराया कि कहा कि बसपा विरोधी पार्टियां पूंजीपतियों की मदद से ही सत्ता में आती हैं. केवल बसपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो अपने कार्यकर्ताओं की मदद से ही चलती है. उन्होंने लोगों को चेतावनी देते हुये कहा कि पूंजीपतियों की मदद से चलने वाली ये पार्टियां सत्ता में आते ही सर्वसमाज के हितों के लिये नीतियां नहीं बनाती हैं बल्कि पूंजीपतियों के हितों के लिये ही कार्य करती हैं.
मायावती ने कहा कि सर्वसमाज के लोगों को उनकी सभी समस्याओं से उसी समय छुटकारा मिलेगा, जब कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी तथा अन्य बसपा विरोधी पार्टियां सत्ता में नहीं आने पायें. बसपा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश में उनकी सरकार ने समाज के सभी लोगों के कल्याण के लिये अनेको कार्यक्रम चला रखे हैं.
मायावती ने कहा कि गरीबों, पिछड़ों, दलितों तथा अन्य वर्गों के बदतर हालत को देखते हुये उन लोगों के लिये अलग अलग विभागों को गठन कर उनके लिये कल्याणकारी कार्यक्रम चलाये गये. गरीबों को जमीन मुहैया कराने, उन्हें 400 रुपये प्रतिमाह देने, पक्का मकान देने, मुकदमों में सरकार की ओर से वकील मुहैया कराने सहित कई कार्यक्रम चलाये गये हैं, जिसके चलते गरीबों पिछड़ों तथा दलितों की हालत में काफी सुधार आया है.
मायावती ने कहा कि वह किसी भी हालत में गरीबों, दलितों तथा पिछड़ों पर जुल्म बर्दाश्त नहीं करती हैं. जुल्म करने वालों को उनके सही स्थान जेल सलाखों के पीछे भेज दिया जाता है. उन्होंने कहा कि यदि उनकी पार्टी उत्तराखंड में सत्ता में आती है तो इसी प्रकार के कार्यक्रम इस राज्य में भी चलाये जायेंगे.
उन्होंने लोगों को मतदान के दिन फर्जी वोटरों से भी सावधान रहने की अपील की. मायावती ने लोगों से बसपा को वोट देने की अपील करते हुये कहा कि उनकी पार्टी किसी भी धर्म या जाति के खिलाफ नहीं है. इसीलिये उत्तराखंड में सभी धर्म तथा जाति के लोगों को टिकट देकर उम्मीदवार बनाया गया है.