scorecardresearch
 

भदोही: वरुणा नदी में बस गिरी, 13 लोगों की मौत और कई घायल

वाराणासी में आज यात्रियों से भरी एक बस वरुणा नदी में गिर गई. इस दुर्घटना में 13 लोगो की मौत हो गई जबकि 9 लोग घायल हो गए.

Advertisement
X

वाराणासी में आज यात्रियों से भरी एक बस वरुणा नदी में गिर गई. इस दुर्घटना में 13 लोगो की मौत हो गई जबकि 9 लोग घायल हो गए.

Advertisement

ये हादसा शनिवार सुबह उस वक्त हुआ जब यूपी रोडवेज की ये इलाहबाद से वाराणासी जा रही थी. इसी दौरान ये बस वरुणा नदी के पुल के उपर से गुजर रही थी और सुबह सुबह धुंध और कोहरे की वजह से ड्राइवर ने संतुलन खो दिया और बस खाई में गिर गई.

बताया जा रहा है कि बस में करीब 40 लोग सवार थे और लोगो की तलाश की जा रही है. राहत और बचाव के काम में प्रशासन जुटा है.

जिलाधिकारी रविंद्र ने बताया कि मुख्यमंत्री मायावती ने मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने घायलों का नि:शुल्क उपचार करने को भी कहा है. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
Advertisement