केन्द्र की संप्रग सरकार को सीधे सीधे जिम्मेदार ठहराए बिना आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि देश में इस वक्त चारों तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला है.
सोमवार को भोपाल में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नये भवन के लोकार्पण के अवसर पर उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर नियंत्रण करने की बजाए जांच के बहाने निर्दोषों को बली का बकरा बनाया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि इस वक्त भ्रष्टाचार पूरे देश में फैला हुआ है और इस पर काबू पाने के लिए कुछ भी नही किया जा रहा है. आरएसएस प्रमुख ने हिंदुत्व की आलोचना करने वालों को आड़े हाथों लिया और कहा कि शिक्षा के व्यावसायिकरण से बचा जाना चाहिए.
भागवत ने कहा कि हिंदुत्व हमारा शील और चरित्र है और इससे हमें कोई भी दूर नहीं कर सकता. इस अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गुटबाजी से दूर रहना, उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में ही सीखा था और वह आज भी इसपर कायम हैं.