scorecardresearch
 

भंवरी केस में मदेरणा, मलखान मुख्‍य अभियुक्‍त

केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने विशेष अदालत (सीबीआई) में नर्स भंवरी देवी प्रकरण में राजस्थान के बर्खास्‍त मंत्री महिपाल मदेरणा, कांग्रेस विधायक मलखान सिंह समेत 10 अभियुक्तों के खिलाफ चालान पेश किया, जबकि 4 अभियुक्तों के खिलाफ जांच जारी रखी है.

Advertisement
X
फाइल फोटो: भंवरी देवी
फाइल फोटो: भंवरी देवी

केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने विशेष अदालत (सीबीआई) में नर्स भंवरी देवी प्रकरण में राजस्थान के बर्खास्‍त मंत्री महिपाल मदेरणा, कांग्रेस विधायक मलखान सिंह समेत 10 अभियुक्तों के खिलाफ चालान पेश किया, जबकि 4 अभियुक्तों के खिलाफ जांच जारी रखी है.

Advertisement

सीबीआई ने अदालत में पेश 97 पेज के चालान में पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा और विधायक मलखान सिंह को नर्स भंवरी देवी मामले में मुख्य अभियुक्त माना है. सीबीआई ने सही राम, परसराम, भंवरी देवी के पति अमर चंद, कैलाश, उमेश राम, किशना राम, ओम प्रकाश और अशोक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302, 120 बी, 201 और अनुसूचित जाति-जनजाति की धाराओं के तहत चालान पेश किया है.

सीबीआई ने पेश किये चालान में इन्द्रा बिश्नोई, पुखराज, दिनेश और रेशमा राम के खिलाफ जांच जारी रखी है. चारों अभियुक्त सीबीआई की गिरफ्त से दूर हैं.

Advertisement
Advertisement