scorecardresearch
 

भंवरी केस: मदेरणा से दिल्‍ली में होगी पूछताछ

सीडी कांड के भंवर में बुरी तरह से फंस चुके महिपाल मदेरणा दिल्ली लाए गए हैं. अब सीबीआई उनसे दिल्ली में पूछताछ करेगी. देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी को अंदेशा था कि राजस्थान में रहते मदेरणा जांच को प्रभावित कर सकते हैं.

Advertisement
X

सीडी कांड के भंवर में बुरी तरह से फंस चुके महिपाल मदेरणा दिल्ली लाए गए हैं. अब सीबीआई उनसे दिल्ली में पूछताछ करेगी. देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी को अंदेशा था कि राजस्थान में रहते मदेरणा जांच को प्रभावित कर सकते हैं.

Advertisement

मदेरणा को रविवार को दिल्ली लाया गया है. भंवरी देवी मामले में गिरफ्तार राजस्थान के पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा से अब सीबीआई दिल्ली में पूछताछ करेगी. सीबीआई की टीम रविवार को मदेरणा को राजस्थान से दिल्ली लेकर पहुंची. मदेरणा इस मामले को अपने खिलाफ राजनीतिक षडयंत्र बता रहे हैं.

मदेरणा इसे राजनीतिक षडयंत्र बता रहे हैं वहीं सीबीआई की गिरफ्त में मौजूद मदेरणा को उनकी बेटी हिम्मत बंधाती रही. सूत्रों की माने तो मदेरणा राजस्थान में अपनी पहुंच का इस्तेमाल कर केस से जुड़े गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश में लगे थे. और यही कारण है कि उन्हें पूछताछ के लिए दिल्ली लाया गया है.

बताया जा रहा है कि मदेरणा के वकील और घरवाले उनसे हमेशा मिलने आया करते थे. यहां तक की सीबीआई अधिकारियों को मदेरणा कैंप की ओर से धमकियां भी दी जा रही थी और सीबीआई ने इसके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई. भंवरी मामले में मदेरणा और विधायक मलखान सिंह के भाई पारसराम विश्नोई की शुक्रवार को गिरफ्तारी हुई थी और दोनों 9 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर हैं.

Advertisement
Advertisement