भंवरी देवी की गुमशुदगी के मामले की पड़ताल कर रही सीबीआई को जोधपुर हाईकोर्ट ने अब 15 दिसंबर तक का वक्त दिया है.
न्यायाधीश गोबिन्द माथुर और न्यायाधीश एनके जैन की खंडपीठ में गुरुवार को सुनवाई हुई, जिसमें अतिरिक्त महाधिवक्ता ने अदालत से बंद कमरे में मामले की सुनवाई करने का आग्रह किया. अदालत ने आग्रह को स्वीकार कर पहले सुनवाई दोपहर एक बजे तक के लिए स्थगित कर दी. बाद में कोर्ट ने सीबीआई को इस मामले में 15 दिसंबर तक का वक्त दिया.
गौरतलब है कि न्यायालय ने पिछली सुनवाई के दौरान केन्द्रीय जांच ब्यूरो को गत एक सितम्बर को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता नर्स भंवरी देवी के मामले की प्रगति रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया था. सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है.