scorecardresearch
 

भंवरी के पति ने ही किया था उसका अपहरण!

राजस्थान के भंवरी देवी गुमशुदगी का मामला एक नया मोड़ ले रहा है. भंवरी के पति अमरचंद ने अपनी पत्नी के अपहरण की साजिश में अपना हाथ कबूल लिया है.

Advertisement
X
भंवरी देवी
भंवरी देवी

राजस्थान के भंवरी देवी गुमशुदगी का मामला एक नया मोड़ ले रहा है. भंवरी के पति अमरचंद ने अपनी पत्नी के अपहरण की साजिश में अपना हाथ कबूल लिया है.

Advertisement

भंवरी के गांव से एक समुदाय के नेता चतुरानंद सासी ने इस बात की जानकारी दी है कि अमरचंद ने भंवरी के लापता होने की साजिश में खुद के शामिल होने की बात को स्वीकार कर लिया है.

चतुरानंद को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया था. चतुरानंद ने बताया कि उसने अमरचंद को सीबीआई के सामने भंवरी देवी गुमशुदगी में अपना हाथ होने की बात कबूलते सुना है.

उसने बताया कि अमरचंद ने सीबीआई को बताया कि उसने (अमरचंद) सोहन लाल के साथ भंवरी के अपहरण का समझौता किया था. इस बाबत अमरचंद ने 10 लाख रुपये की मांग भी की थी.

चतुरानंद ने यह भी बताया कि अमरचंद ने इस काम के लिए 50 हजार रुपये अग्रिम लिया था और इतना ही रकम उसने अपहरण वाले दिन भी लिया था.

Advertisement

अमरचंद को सीबीआई ने भंवरी देवी अपहरण के मामले में शक के आधार पर जोधपुर से 7 दिसंबर को गिरफ्तार किया था. भंवरी देवी 1 सितंबर से गुमशुदा है. भंवरी के पति ने सीबीआई को यह भी बताया कि उसकी छोटी बेटी के पिता लुनी के विधायक मलखान सिंह है वो (अमरचंद) नहीं.

Advertisement
Advertisement