भंवरी देवी मामले में जांचकर्ताओं को एक अहम सफलता मिली है. जलोदा गांव के पास राजीव गांधी नहर से गोताखोरों को शनिवार को कलाई घड़ी, अस्थियों के कुछ टुकड़े ओर अन्य सामान बरामद हुए हैं. इसी नहर में कथितरूप से उनके अवशेषों को बहाया गया था.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक कलाई घड़ी, अस्थियों के कुछ टुकड़े और एक अंगूठी तथा लॉकेट सहित कुछ अन्य चीजें नहर से बरामद हुईं हैं. इस बात की पुष्टि होनी है कि यह सामान भंवरी देवी का है या नहीं. सीबीआई और पुलिस के एक संयुक्त दल ने यह सामान बरामद किया है. भंवरी के अवशेषों का पता लगाने के मद्देनजर राजस्थान सरकार ने नहर में जल आपूर्ति रोक दी थी.
मामले में एक आरोपी कैलाश जाखड़ ने सीबीआई को बताया था कि उसे और उसके साथी बिशनराम बिश्नोई को गत वर्ष एक सितंबर को भंवरी देवी का शव सौंपा गया था जिसे उन्होंने जलोदा के पास एक गड्डे में जला दिया और अवशेषों को नहर में बहा दिया.
सीबीआई अधिकारियों ने कहा कि सामान के सत्यापन के लिए वे बिशनराम को जोधपुर से 150 किलोमीटर दूर जलोदा गांव के पास मौके पर लाएंगे. गोताखोरों ने नहर से कल लकड़ी का एक बल्ला, एक पॉलीथीन बैग में दो देसी पिस्तौलें, कुछ चूडियां और अस्थियों के टुकड़े बरामद किए थे.