scorecardresearch
 

क्‍या भट्ठी में डाला गया भंवरी देवी का शव?

राजस्थान की लापता नर्स भंवरी देवी मामले में कथित संलिप्तता को लेकर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार को कांग्रेस विधायक मलखान सिंह के भाई पारसराम बिश्नोई से पूछताछ की. संदेह है कि भंवरी की हत्या के बाद उसके शव को चूना भट्ठी में डाल दिया गया.

Advertisement
X
भंवरी देवी
भंवरी देवी

राजस्थान की लापता नर्स भंवरी देवी मामले में कथित संलिप्तता को लेकर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार को कांग्रेस विधायक मलखान सिंह के भाई पारसराम बिश्नोई से पूछताछ की. संदेह है कि भंवरी की हत्या के बाद उसके शव को चूना भट्ठी में डाल दिया गया.

Advertisement

सीबीआई के एक सूत्र ने कहा, 'शनिवार को पारसराम के साथ ही जोधपुर के ग्रामीण इलाके में चूना भट्ठी के मालिक गोवर्धन चौधरी से पूछताछ की गई. ऐसा संदेह है कि भंवरी के शव को चूना भट्ठी में डाल दिया गया.'

मलखान सिंह लूनी से विधायक हैं और पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा के साथ उनकी राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता रही है. सीबीआई मलखान से दो बार पूछताछ कर चुकी है.

ऐसा माना जाता है कि भंवरी देवी ने कथित सीडी के आधार पर मदेरणा को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया था. सीडी में दोनों को कथित रूप से आपत्तिजनक अवस्था में दिखाया गया है.

सीबीआई ने भंवरी देवी की तलाश में गुरुवार को जोधपुर ग्रामीण इलाके में कई जगह तलाशी अभियान चलाया.

उल्लेखनीय है कि भंवरी देवी 25 अगस्त से ही ड्यूटी से गैरहाजिर है. उसकी गुमशुदगी की शिकायत उसके पति अमरचंद ने एक सितम्बर को दर्ज कराई थी. यह शिकायत बाद में अपहरण के मामले में तब्दील हो गई.

Advertisement
Advertisement