सीबीआई ने भंवरी देवी गुमशुदगी मामले में राजस्थान के पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा से पूछताछ की है.
मदेरणा गुरुवार सुबह 11.15 बजे सीबीआई कार्यालय पहुंचे. मदेरणा अपने कुछ समर्थकों के साथ वहां पहुंचे थे.
राज्य के पूर्व जल संसाधन मंत्री से यह पूछताछ राजस्थान उच्च न्यायालय में भंवरी देवी के पति अमरचंद द्वारा दायर बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई के एक दिन पहले की गयी.
राज्य उच्च न्यायालय ने सीबीआई से इस मामले में जांच की प्रगति से संबंधित रिपोर्ट 11 नवंबर तक जमा करने के लिए कहा है. न्यायालय ने अमरकांत की याचिका पर सुनवाई करते हुए इस मामले से निपटने में राज्य सरकार के रवैये को पलायनवादी कहते हुए उसे लताड़ लगायी.
33 वर्षीय नर्स भंवरी देवी एक सितंबर से लापता हैं. भंवरी जोधपुर जिले से 120 किलोमीटर की दूरी पर स्थित जलीवाड़ा गांव में नर्स के पद पर कार्यरत थी.
भंवरी के पति अमरकांत ने मदरेणा पर भंवरी का अपहरण कराने का आरोप लगाया जिसके बाद मदेरणा को मंत्री पद से हटा दिया गया. मदेरणा ने घटना में शामिल होने से इनकार किया है.
सीबीआई ने मामले की जांच करते हुए सात नवंबर को राजस्थान कांग्रेस के एक विधायक के परिजन और एक निलंबित पुलिसकर्मी से पूछताछ की. सीबीआई ने लूनी के विधायक मलकान सिंह बिश्नोई की बहन इंदिरा बिश्नोई से भी पूछताछ की.
सीबीआई को भंवरी देवी का एक आडियो टेप मिला है जिसमें वह अपहरणकांड के एक आरोपी सोहनलाल और इंदिरा देवी से बात कर रही है.
इंदिरा ने बताया कि भंवरी मदेरणा को ब्लैकमेल कर रही थी और वह उनसे समझौता करना चाहती थी. इंदिरा ने कहा कि भंवरी ने पाली के सांसद बद्री राम जाखड़ से भी संपर्क किया था.
सीबीआई ने हाल ही में एक कैमकार्डर और कंप्यूटर जब्त किया जिसमें भंवरी देवी की गुमशुदगी से संबंधित अहम सुराग हो सकते हैं. एक खोज अभियान में मिले इस कैमकार्डर और कंप्यूटर की जांच करने पर पाया गया कि उससे सभी डाटा मिटा दिए गए हैं.
अधिकारियों को शक है कि इस कैमरे और कंप्यूटर का उपयोग कुछ विवादास्पद फुटेज की रिकार्डिंग और उसे स्टोर करने के लिए किया गया होगा जिसमें भंवरी देवी की गुमशुदगी से जुड़े सबूत हो सकते हैं.
इस महीने की शुरुआत में सीबीआई ने भंवरी देवी के बारे में जानकारी देने पर पांच लाख का ईनाम देने की घोषणा की.