scorecardresearch
 

भारत बंद के पल-पल की खबर

रिटेल में एफडीआई और डीजल की कीमतों में हुई वृद्धि के खिलाफ आज मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने भारत बंद बुलाया है. इस बंद में यूपीए सरकार के साथी समाजवादी पार्टी और डीएमके भी शामिल हैं. आजतक डॉट कॉम पर भारत बंद का पल-पल का अपडेट.

Advertisement
X
भारत बंद
भारत बंद

रिटेल में एफडीआई और डीजल की कीमतों में हुई वृद्धि के खिलाफ आज मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने भारत बंद बुलाया है. इस बंद में यूपीए सरकार के साथी समाजवादी पार्टी और डीएमके भी शामिल हैं. आजतक डॉट कॉम पर भारत बंद का पल-पल का अपडेट.
05.50 PM: आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने एनडीए के भारत बंद की जमकर आलोचना की. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ढोंग कर रहे है.
04.00 PM: केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा, बंद से अर्थव्यवस्था, आम लोगों को नुकसान.
03.40 PM: पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल में नहीं दिखा बंद का असर.
01.39 PM: मुलायम सिंह यादव, प्रकाश करात, एबी बर्धन, सीतराम येचुरी और चंद्रबाबू नायडू ने भारत बंद के दौरान दिल्ली में गिरफ्तारी दी.
01.25 PM: भारत बंद की वजह से हावड़ा-पुरी दुरंतो रद्द, भुवनेश्‍वर-हावड़ा जनशताब्दि भी रद्द.
01.20 PM: भारत बंद के समर्थन में दिल्‍ली के चांदनी चौक पहुंचे बीजेपी अध्‍यक्ष नितिन गडकरी.
12.00 PM: संसद का विशेष सत्र बुलाने का कोई प्रस्ताव नहीं, हमें बहुमत प्राप्त है. हम इसे साबित करेंगे. हमें इसे बताने की जरूरत नहीं. हम मुलायम और मायावती को समझा लेंगेः राजीव शुक्ला.
11.54 AM: व्यापारी संगठनों का बंद को समर्थन. दिल्ली में 7 लाख व्यापारी, 1000 व्यापारी संगठन बंद में शामिल. पूरे देश में 5 करोड़ व्यापारी और 25 हजार व्यापारी संगठनों का बंद को समर्थन.
11.46 AM: दिल्ली में करोल बाग मेट्रो स्टेशन के समीप जुटे प्रशनकारी.
11.42 AM: दिल्ली में बीजेपी नेताओं ने मंडावली में दुकानें बंद करवाई. अलकनंदा, जीके मार्केट और कालकाजी में बाजार बंद.
11.40 AM: पटना एयरपोर्ट पर JDU समर्थकों ने एंट्री रोकी.
देखें भारत बंद की ताजा तस्वीरें
11.38 AM: हरिद्वार में भारत बंद का व्यापक असर. बीजेपी ने हरिद्वार स्टेशन पर बांदीकुई-ऋषिकेश ट्रेन को रोका. व्यापारियों का बंद को पूरा समर्थन.
11.09 AM: दिल्ली में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रोहिणी रिंग रोड पर ट्रैफिक को रोका.
11.05 AM: नवीन जिंदल ने ट्विट किया, ‘शांतिपूर्वक बंद का आयोजन करें बंद समर्थक. आम आदमी को प्रभावित न करें बंद समर्थक कार्यकर्ता.’
11.03 AM: चेन्नई में बीजेपी समर्थकों ने गिरफ्तारी दी. बंद का आंशिक असर. केवल कुछ ही दुकानें बंद.
10.59 AM: सूरतः बंद समर्थकों ने रेलवे स्टेशन पर किया हंगामा. पटरियों पर खड़े होकर किए सूत्रोच्चार. बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव ने मालगाड़ी को रोका. शहर के कपड़ा मार्केट, हीरा बाजार बंद.
10.43 AM: समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने कहा है कि उनकी पार्टी यूपीए सरकार को बाहर से समर्थन जारी रखेगी लेकिन सरकार में शामिल नहीं होगी. उन्‍होंने यह भी कहा कि केंद्र सिलेंडर पर राजनीति कर रहा है.
10.26 AM: सपा, बसपा का FDI का विरोध केवल स्वांगः राजनाथ सिंह
10.28 AM: मुंबई में भारत बंद के समर्थन में बाजार बंद.
10.20 AM: भारत बंद: लखनऊ में दून एक्‍सप्रेस रोकी गई. इलाहाबाद, मथुरा, कानपुर में रेल ट्रैक जाम.
09.56 AM: पटना में प्रदर्शनकारियों ने गुलजारबाग रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर को बंद किया.
09.53 AM: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर गोलचक्‍कर पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रास्‍ता जाम किया.

Advertisement

09.44 AM: भारत बंद: अहमदाबाद में बंद का मिलाजुला असर.
देशव्यापी बंद से अस्त-व्यस्त हुआ भारत
09.20 AM: दिल्ली में 20 प्रदर्शनकारी हिरासत में लिए गए.
09.15 AM: अहमदाबाद में बंद का मिला-जुला असर.
09.05 AM: कोलकाताः यातायात सेवा बाधित, हावड़ा से ट्रेनें रोकी गईं. BJP कार्यकर्ताओं ने रेलवे की बिजली सप्लाई पर केले का पत्ता फेंका.
08.50 AM: भारत बंद: दिल्‍ली में सड़कों पर उतरे बीजेपी कार्यकर्ता.
08.15 AM: लखनऊ में दून एक्सप्रेस रोकी गई.
आजतक LIVE TV देखने के लिए क्लिक करें 
08.00 AM: इलाहाबाद, कानपुर और मथुरा में रेल ट्रैक जाम.
07.30 AM: इलाहाबाद में त्रिवेणी एक्सप्रेस रोकी गई.
07.28 AM: व्यापारी संगठन भी बंद में शामिल.
07.25 AM: दरभंगा और जहानाबाद में रेल ट्रैक जाम. जहानाबाद में गंगा दामोदर एक्सप्रेस रोकी.
07.19 AM: SP कार्यकर्ताओं ने रेल ट्रैक जाम किया. वाराणसी में रेल ट्रैक जाम किया.
07.14 AM: पटना में भाजपा कार्यकर्ताओं ने रेल ट्रैक जाम किया.
07.10 AM: फरीदाबाद में आईएऩएलडी का प्रदर्शन.
07.05 AM: एफडीआई और डीजल की कीमतों पर आज भारत बंद. विपक्षी दलों ने बुलाया बंद. बंद में समाजवादी पार्टी और डीएमके भी शामिल.

Advertisement
Advertisement