scorecardresearch
 

भारत बंद करना देशहित में नहीं: अरुण शौरी

बीजेपी नेता अरुण शौरी के ताज़ा बयानों से बीजेपी की मुश्किल बढ़ती नज़र आ रही है. मुद्दा है मनमोहन सरकार की ओर से लिए गए हालिया फ़ैसलों का.

Advertisement
X
अरुण शौरी
अरुण शौरी

बीजेपी नेता अरुण शौरी के ताज़ा बयानों से बीजेपी की मुश्किल बढ़ती नज़र आ रही है. मुद्दा है मनमोहन सरकार की ओर से लिए गए हालिया फ़ैसलों का.

Advertisement

एनडीए सरकार में मंत्री रह चुके शौरी ने दो टूक कहा है कि डीज़ल की क़ीमतें बढ़ाना ज़रूरी था और वे इस कदम का समर्थन करते हैं.

विरोध के लिए विरोध ठीक नहीं
इतना ही नहीं, शौरी ने यहां तक कहा कि बात बात पर बंद बुलाना या सरकार के फ़ैसलों का सिर्फ़ विरोध के लिए विरोध करना ठीक नहीं है. इससे देश का नुकसान होता है.

शौरी ने कहा कि उन वजहों पर अलग से बात हो सकती है जिनके चलते देश की आर्थिक सेहत इस हालत में जा पहुंची, लेकिन आज की परिस्थितियों में डीज़ल की क़ीमत बढ़ाना देश के हित में है.

हालांकि बीजेपी ने अरुण शौरी के इस बयान को पूरी तरह ख़ारिज़ किया है. इस मसले पर बीजेपी प्रवक्ता बलबीर पुंज ने क‍हा कि सरकार की नीतियां जनता विरोधी हैं और हम डीजल वृद्धि का विरोध करते हैं.

Advertisement
Advertisement