राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को विपक्ष द्वारा आहूत बंद का कोई असर नहीं दिखा. सड़कों पर बसें सामान्य रूप से दिखीं और मेट्रो सेवाएं भी अप्रभावित रहीं. राजधानी की सड़कों पर ऑटोरिक्शा भी सामान्य रूप से दिखे. बच्चों को असुविधा न हो इसलिए कुछ निजी स्कूलों ने अवकाश की घोषणा की थी.
बाजारों में व्यापार अन्य दिनों की तरह सामान्य रहा.
वैसे दिल्ली पुलिस ने बंद के दौरान किसी भी प्रकार की चुनौती से निपटने के लिए पूरी तैयारी की है. दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता राजन भगत ने कहा, 'भारत बंद के मद्देनजर पुलिस किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए तैयार है.'