scorecardresearch
 

लोकायुक्त की अनुशंसाओं पर कार्रवाई करूंगा: राज्यपाल

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के लिए परेशानी बढ़ने वाली है और प्रदेश के राज्यपाल हंसराज भारद्वाज ने इस बात के संकेत दिए हैं कि वह अवैध खनन के मुद्दे पर प्रदेश लोकायुक्त की रिपोर्ट में की गई अनुशंसाओं पर कार्रवाई करेंगे.

Advertisement
X
बी एस येदियुरप्पा
बी एस येदियुरप्पा

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के लिए परेशानी बढ़ने वाली है और प्रदेश के राज्यपाल हंसराज भारद्वाज ने इस बात के संकेत दिए हैं कि वह अवैध खनन के मुद्दे पर प्रदेश लोकायुक्त की रिपोर्ट में की गई अनुशंसाओं पर कार्रवाई करेंगे.

Advertisement

इस रिपोर्ट में मुख्यमंत्री येदियुरप्पा पर आरोप लगाया गया है. भारद्वाज ने कहा कि वह लोकायुक्त एन संतोष हेगड़े की सिफारिशों पर चलेंगे. उन्होंने साफ कर दिया कि मुख्यमंत्री के खिलाफ कार्रवाई करने वाले वह एकमात्र संवैधानिक प्राधिकार हैं.

मॉरिशस में छुट्टियां मना रहे येदियुरप्पा ने अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा कि वह कर्नाटक में अवैध खनन में शामिल नहीं हैं और वास्तव में इस समस्या से निपटने की कोशिश करने वाले राज्य के वह पहले मुख्यमंत्री हैं. शुरूआत में उन्होंने कहा कि वह सिर्फ रिपोर्ट देखने के बाद प्रतिक्रिया व्यक्त करेंगे.

भारद्वाज ने एक समारोह से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘जो कुछ भी वह (कर्नाटक के लोकायुक्त एन संतोष हेगड़े) अनुशंसा करेंगे, मैं उस हिसाब से ही काम करूंगा. मैं उसके अलावा कुछ और नहीं करने जा रहा हूं.’ उन्होंने कहा, ‘वह जो भी अनुशंसा करेंगे, मैं उस पर गंभीरता से विचार करूंगा और जैसे ही मुझे रिपोर्ट मिलेगी, आपको मेरे कदम के बारे में जानकारी मिल जाएगी.’

Advertisement

राज्यपाल ने उम्मीद जताई कि उन्हें सोमवार तक रिपोर्ट मिल जाएगी. भारद्वाज ने कहा, ‘अगर सक्षम प्राधिकार के तौर पर वह (लोकायुक्त) मुझे रिपोर्ट भेजते हैं तो मैं लोकायुक्त अधिनियम (धारा 12 और धारा 13) के अनुसार कार्रवाई करूंगा.’

यह पूछे जाने पर कि क्या मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए, उन्होंने कहा, ‘मैं आपसे कह रहा हूं, आप दो दिन बाद आइए. आपको सब कुछ पता चल जाएगा. कोई पूर्वानुमान मत लगाइए. वह निर्वाचित मुख्यमंत्री हैं. जब तक मैं रिपोर्ट नहीं देख लूं, मैं उनके बारे में कुछ नहीं कह सकता. इस बारे में मैं कोई जवाब कैसे दे सकता हूं कि उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.’

येदियुरप्पा पर आरोप लगाते हुए हेगड़े ने कहा था कि अवैध खनन के ‘बड़े रैकेट’ में मुख्यमंत्री और अन्य के खिलाफ ‘ठोस’ सबूत हैं और इससे 14 महीने में प्रदेश को लगभग 1,800 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचा है. यह पूछे जाने पर कि क्या लोकायुक्त रिपोर्ट के आधार पर मुख्यमंत्री और दूसरे मंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई उनके अधिकारक्षेत्र में आती है, इस पर भारद्वाज ने कहा कि वह एकमात्र ऐसे संवैधानिक प्राधिकार हैं, जो सरकार और मुख्यमंत्री के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा कर सकते हैं.

येदियुरप्पा ने कहा कि वह प्रतिक्रिया व्यक्त करने से पहले लोकायुक्त की रिपोर्ट मिलने का इंतजार करेंगे. उन्होंने लोकायुक्त के निष्कर्षों से संबंधित मीडिया रिपोर्ट को ‘अफवाह और मीडिया की अटकलबाजी’ कहकर खारिज कर दिया. अवैध खनन से उनके लाभान्वित होने के संबंध में लोकायुक्त के निष्कर्षों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘बिल्कुल नहीं.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘मैंने किसी को भी लाभ नहीं पहुंचाया है.’ मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्नाटक में अवैध खनन कई वर्षों से चल रहा है और पद संभालने के बाद से उन्होंने इसपर कार्रवाई की है. येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘मैंने एक भी खनन लाइसेंस नहीं दिया है.’

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं m.aajtak.in पर.

Advertisement
Advertisement