देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल ने बुधवार को कहा कि 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही में कंपनी का समेकित शुद्ध लाभ 22.4 फीसदी घटकर 1,011.3 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
कंपनी ने इसका कारण ऊंची ब्याज दर और अधिक कर प्रावधान को बताया. पिछले वर्ष की समान तिमाही में शुद्ध लाभ 1,303.3 करोड़ रुपये था.
कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि उसकी कुल आय इसी अवधि में 17.27 फीसदी बढ़कर 18,507.8 करोड़ रुपये रही, जो इससे पूर्व के वित्त वर्ष की समान अवधि में 15,781.8 करोड़ रुपये थी.
बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में दोपहर के कारोबार में कम्पनी के शेयर छह फीसदी से अधिक गिरावट के साथ 352.50 रुपये के निचले स्तर पर कारोबार करते देखे गए.
कंपनी ने कहा कि 31 दिसंबर तक दुनिया के कुल 19 देशों में उसके ग्राहकों की संख्या 24.3 करोड़ थी. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के आंकड़ों के मुताबिक 31 दिसंबर तक देश में कंपनी के ग्राहकों की संख्या 17.56 करोड़ थी.
भारती एयरटेल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक सुनील भारती मित्तल ने कहा, 'भारत में ग्राहकों को बहेतर सेवा देने के लिए ब्रांडिंग और नेटवर्क में निवेश जारी रहेगा.'