घरेलू बाजार में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा और हाल ही में अधिग्रहित अफ्रीकी कंपनी के लिए बढ़े हुए दर से कर चुकाने के चलते दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल का शुद्ध लाभ 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में 26.53 प्रतिशत घटकर 1,661.2 करोड़ रुपये रह गया.
भारती के वित्तीय नतीजे में नया अफ्रीकी परिचालन शामिल है जिसका कंपनी ने जून में कुवैती दूरसंचार समूह जईन से 9 अरब डालर में अधिग्रहण किया था. चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में अंतरराष्ट्रीय लेखा मानकों के हिसाब से कंपनी का शुद्ध लाभ घटकर 1,661.2 करोड़ रुपये रह गया.
बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 2,263 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. अफ्रीकी परिचालन के लिए कंपनी का दूसरी तिमाही में 25.5 प्रतिशत की दर से कर देना पड़ा जो बीते साल की इसी अवधि में 10.6 प्रतिशत था. लाभ में गिरावट के बावजूद कंपनी की कुल आय 46.6 प्रतिशत बढ़कर 15,215 करोड़ रुपये पहुंच गई जो बीते साल की इसी अवधि में 10,378 करोड़ रुपये थी.
समीक्षाधीन तिमाही की आय में अफ्रीकी परिचालन की आय शामिल है. बीती तिमाही में अफ्रीकी परिचालन से आय बढ़कर 3,891 करोड़ रुपये पहुंच गई जो इससे पूर्व तिमाही में 958 करोड़ रुपये थी. 30 जून को समाप्त हुई तिमाही की आय में केवल 23 दिनों की आय को शामिल किया गया है. समीक्षाधीन तिमाही में हालांकि प्रति ग्राहक मासिक औसत आय 6 प्रतिशत घटकर 202 रुपये रह गया.