scorecardresearch
 

राहुल अपनी मां पर टिप्पणी करें, बुआ पर नहीं : उमा

मध्यप्रदेश का होने के बावजूद उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा का उम्मीदवार बनाए जाने संबंधी कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए तेज तर्रार साध्वी नेता ने कहा कि इस युवा नेता को याद रखना चाहिए कि उनकी मां के इटली की होने के बावजूद भारत ने उन्हें स्वीकार किया है.

Advertisement
X
उमा भारती
उमा भारती

मध्यप्रदेश का होने के बावजूद उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा का उम्मीदवार बनाए जाने संबंधी कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए तेज तर्रार साध्वी नेता ने आज कहा कि इस युवा नेता को याद रखना चाहिए कि उनकी मां के इटली की होने के बावजूद भारत ने उन्हें स्वीकार किया है.

Advertisement

भाजपा का उम्मीदवार घोषित किए जाने के दूसरे दिन उमा भारती ने आज ललकार लगाई कि जिस तरह उन्होंने मध्यप्रदेश में तत्कालीन मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को धूल चटाई थी उसी तरह वह अब उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के ‘गुरू चेला’ :दिग्विजय और राहुल: को पटकनी देंगी.

राहुल की टिप्पणी पर उन्होंने कहा, ‘..मैं राहुल को सिर्फ यह याद दिलाना चाहती हूं कि उनकी मां इटली से हैं और भारत में उन्हें स्वीकार किया गया. मैं भारतीय हूं और कहीं से भी चुनाव लड़ सकती हूं. उन्हें अपनी मां पर टिप्पणी करनी चाहिए अपनी बुआ पर नहीं. उन्हें इतने नीचे स्तर पर नहीं आना चाहिए. वह सकारात्मक राजनीति करें. ’ राहुल ने बुंदेलखंड में गुरुवार को एक चुनावी सभा में कहा था कि भाजपा मध्यप्रदेश से एक नेता लाई है. लेकिन जब बुंदेलखंड दिक्कतों में था उस समय वह कहां थीं.

Advertisement

बुंदेलखंड के चरखारी चुनाव क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार बनाई गई उमा ने कहा कि वह राहुल के ‘गुरू दिग्विजय को मध्यप्रदेश में धूल चटा चुकी हैं. अब ये गुरू चेला उत्तर प्रदेश में हैं, मैंने जो मध्यप्रदेश में कर दिखाया था वही अब मैं उत्तरप्रदेश में दोहराउंगी. ’ ओबीसी आरक्षण के 27 प्रतिशत कोटा में से अल्पसंख्यकों को साढ़े चार प्रतिशत कोटा दिए जाने के केन्द्र के फैसले की कड़ी आलोचना करते हुए भाजपा नेता ने कहा, ‘ इस विभाजनकारी नीति की कांग्रेस को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. अल्पसंख्यकों को शिक्षा और रोजगार मिलना चाहिए, लेकिन ऐसा ओबीसी की कीमत पर नहीं होना चाहिए ’.

Advertisement
Advertisement