फिल्मकार प्रकाश झा की नई फिल्म ‘आरक्षण’ को लेकर विवादों के चलते उत्तर प्रदेश, पंजाब और आंध्र प्रदेश में प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. वहीं भोपाल जहां इसके अधिकांश हिस्से का छायांकन हुआ है. आज दर्शकों विशेषकर युवाओं में खासा उत्साह देखा गया.
ज्योति सिनेप्लेक्स और डीबी सिटी स्थित ‘फन सिनेमा’ सहित शहर के आधा दर्जन से अधिक सिनेमाघरों में आज प्रदर्शित हुई फिल्म ‘आरक्षण’ पर देशभर में उठे विवाद की वजह से भोपाल शहर के दर्शकों विशेषकर उन स्थानीय कलाकारों में खासा उत्साह था, जिन्होंने इसमें अमिताभ बच्चन, सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण के साथ काम किया है.
इन स्थानीय कलाकारों हषिर्त, आलोक चटर्जी, सविता भार्गव, दीपक तिवारी, रागिनी दीक्षित, ओरिएन्टल कालेज के छात्र शैलेन्द्र सिंह, निरंजन तलरेजा, श्रद्धा शर्मा आदि लगभग 200 युवा ढोल के साथ डीबी सिटी से ज्योति सिनेप्लेक्स तक गाते-बजाते गए और फिल्म के पहले शो का आनंद लिया.