scorecardresearch
 

भोपाल के भेल संयंत्र में आग, करोड़ों के नुकसान की आशंका

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (भेल) के ट्रांसफर्मर बनाने वाले संयंत्र के ब्लॉक नम्बर तीन में बुधवार को आग लग गई, जिसमें करोड़ों रुपये की सम्पत्ति का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है. आग लगने का कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है.

Advertisement
X

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (भेल) के ट्रांसफर्मर बनाने वाले संयंत्र के ब्लॉक नम्बर तीन में बुधवार को आग लग गई, जिसमें करोड़ों रुपये की सम्पत्ति का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है. आग लगने का कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है.

Advertisement

भेल संयंत्र के ब्लॉक तीन में ट्रांसफर्मर बनाए जाते हैं. इनका परीक्षण किया जा रहा था, तभी अचानक आग लगने के साथ धमका हुआ. कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग की लपटें ऑयल टैंक तक पहुंच गईं, जिसके चलते आग बुझाने में भारी परेशानी हुई.

भेल प्रबंधन के मुताबिक, आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया है. इस पर काबू पाने के लिए भेल के अग्निशमन दल के अतिरिक्त नगर निगम व हवाई अड्डे के अग्निशमन दल की मदद भी ली गई. आग कैसे लगी और कितने का नुकसान हुआ, इसका खुलासा फिलहाल प्रबंधन ने नहीं किया है.

भेल में आग लगने की जानकारी मिलते ही नगरीय प्रशासन मंत्री बाबूलाल गौर भी वहां पहुंचे. बताया जाता है कि ब्लॉक नंबर तीन में कई ट्रांसफर्मर रखे हुए थे. वे जलकर पूरी तरह खाक हो गए. इमारत को भी नुकसान पहुंचा है. भेल इस अग्निकांड की जांच करा रहा है.

Advertisement
Advertisement