scorecardresearch
 

भोपाल: 2 अफसरों के घर लोकायुक्त का छापा

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लोकायुक्त पुलिस ने लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग के संचालक ए.एन. मित्तल व कनिष्ठ लेखा परीक्षक गणेश किरार के आवासों पर दबिश दी है. शुरुआती जांच में मित्तल के पास से कई करोड़ की सम्पत्ति होने के दस्तावेज मिले हैं.

Advertisement
X
अफसरों के घर लोकायुक्त का छापा
अफसरों के घर लोकायुक्त का छापा

Advertisement

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लोकायुक्त पुलिस ने लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग के संचालक ए.एन. मित्तल व कनिष्ठ लेखा परीक्षक गणेश किरार के आवासों पर दबिश दी है. शुरुआती जांच में मित्तल के पास से कई करोड़ की सम्पत्ति होने के दस्तावेज मिले हैं.

जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह लोकायुक्त की टीमों ने एक साथ मित्तल के शांतिनगर और किरार के साकेत नगर स्थित आवासों पर दबिश दी. लेाकायुक्त पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी के अनुसार मित्तल के घर से उनके पास 50 एकड़ जमीन होने के कागजात मिले हैं, उनका अलीशान मकान है.

इसके साथ उनके पास से बड़ी मात्रा में नगदी व सोने के जेवरात भी मिले हैं. इसी तरह कनिष्ठ लेखा परीक्षक किरार के घर से 10 लाख रुपये नगद मिले हैं. बताया गया है कि किरार के भोपाल में दो मकान हैं और कई स्थानों पर जमीन भी है. छापे की कार्रवाई दोनों स्थानों पर जारी है.

Advertisement
Advertisement