देश की सबसे तेज चलने वाली गाड़ियों में से एक भोपाल शताब्दी में यात्रा करने वाले यात्रियों को अब यात्रा के दौरान साफ-सफाई के लिए ‘हाउस कीपिंग सर्विस’ मिल सकेगी.
उत्तरी रेलवे के अधिकारियों ने बताया, ‘गंदगी के प्रति ट्रेन की संवेदनशीलता को देखते हुए ऐसी सेवा की लगातार मांग हो रही थी.’
लगभग 150 किमी प्रति घंटा की गति से चलने वाली इस ट्रेन में इस नई सुविधा के लिए एक एजेंसी की सेवा ली जा रही है.
ट्रेन के हर फेरे के दौरान इस एजेंसी के चार कर्मचारियों और एक सुपरवाइजर को तैनात किया जाएगा.