scorecardresearch
 

विश्व टूर फाइनल्स के सेमीफाइनल में पहुंची भूपति-मिर्नयी की जोड़ी

भारतीय टेनिस स्टार महेश भूपति और मैक्स मिर्नयी की जोड़ी वेस्ले मूडी और डिक नोरमैन को 6-4, 6-4 से हराकर अपने कैरियर में पहली बार विश्व टूर फाइनल्स के सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

Advertisement
X

भारतीय टेनिस स्टार महेश भूपति और मैक्स मिर्नयी की जोड़ी वेस्ले मूडी और डिक नोरमैन को 6-4, 6-4 से हराकर अपने कैरियर में पहली बार विश्व टूर फाइनल्स के सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

Advertisement

भारत और बेलारूस की यह जोड़ी सत्र के अंतिम टूर्नामेंट में छह साल बाद क्वालीफाई करने में सफल रही और पहली बार राउंड रोबिन चरण को पार कर सकी है जबकि 2003 और 2004 में उन्हें असफलता मिली थी.

भूपति-मिर्नयी की जोड़ी ग्रुप बी में उप विजेता रही और अब फाइनल में जगह बनाने के लिये उनका सामना ग्रुप ए के विजेता पोलैंड के मारियूस्ज फ्रीस्टेनबर्ग और मार्सिन मातकोवस्की से होगा.

दूसरे सेमीफाइनल में गत चैम्पियन और अमेरिका के ब्रायन बंधु बाब और माइक ग्रुप बी के विजेता डेनियल नेस्टर और नेनाद जिमोनजिच से होगा.

Advertisement
Advertisement